. Mumbai, Maharashtra, India
कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन को क्यों कहा 'लाफिंग बुद्धा'? ऐसा रहा रिएक्शन
कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह. (फोटो साभार: Instagram/ArchnaPuranSingh)
- कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की लगभग 15 साल पुरानी पहचान है.
- पिछले कई सालों से अर्चना कपिल शर्मा के शो में भी नजर आ रही हैं.
- एक तस्वीर शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने अर्चना को लाफिंग बुद्धा कहा है.
भारत के पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो के जरिए काफी सुर्खियां बटोरते हैं. मगर इस बार एक तस्वीर के जरिए बटोर रहे हैं जिसमें कपिल के कान अर्चना पूरन सिंह ने पकड़े हैं और कपिल ने उन्हें लाफिंग बुद्धा लिखा है. मगर ऐसा क्यों कपिल ने लिखा है इसके बारे में जानकर आपको इन दोनों की बॉन्डिंग से प्यार हो जाएगा. दोनों का साथ लगभग 15 साल पुराना है और कपिल भी अर्चान पूरन सिंह की खूब इज्जत करते हैं.
यह भी पढ़ें: नीतू कपूर-अनिल कपूर समेत वरुण धवन ने क्यों लिखा, 'शादी के बाद सब बदल गया'
जब कपिल शर्मा ने कहा लाफिंग बुद्धा
कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें एक में अर्चना उन्हें किस कर रही हैं तो दूसरे में कान पकड़ रही हैं. कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी लाफिंग बुद्धा अर्चना जी. थैंक्यू हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए और मेरे हर सिली जोक्स पर हंसने के लिए, हम सभी आपसे प्यार करते हैं और आपका सम्मान करते हैं.'
यह भी पढ़ें: 'कुछ कुछ होता है' में तारे गिनने वाला सरदार अब हो गया है गबरू, देखें Photos
फैंस इन दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखकर खूब लाइक्स भेज रहे हैं. इसपर अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट किया है, 'तुम मुझे हंसाते हो, तुम मुझे रुलाते हो, ये सबकुछ तुम्हारी वजह से है कपिल. कुछ तो पूराना रिश्ता होगा ही, जो इस जनम में भी 2007 से लेकर आज तक बरबरार है. तुम्हे नहीं पता है कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं. तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और हमेशा प्यार.'
आपको बता दें, साल 2007 में कॉमेडी सर्कस में अर्चना पूरन सिंह जज बनकर आई थीं और कपिल कंटेस्टेंट थे. इसके बाद कई सालों तक इस शो का हिस्सा रहीं और उसके बाद साल 2013 में कपिल ने अपना शो खोला. मगर साल 2017 में अर्चना पूरन सिंह द कपि शर्मा शो का हिस्सा बनीं और आज भी इसका हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें: Aamir Khan सालों बाद पहली पत्नी संग आए नजर, लोग बोले-अब हुई फैमिली कंप्लीट