. Bihar, India
तेज प्रताप यादव ने क्यों किया RJD छोड़ने का ऐलान? कहा- पिता को सौपेंगे इस्तीफा
तेज प्रताप यादव (फाइल फोटोः Twitter/@ANI)
- तेज प्रताप यादव ने आरजेडी छोड़ने का ऐलान किया है
- तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं
- तेज प्रताप यादव लालू यादव से मिलकर इस्तीफा देंगे
बिहार की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बटे तेज प्रताप यादव ने आरजेडी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. तेज प्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक हैं. उन्होंने कहा है कि, जल्द ही पिता से मिलकर इस्तीफा दूंगा. उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा.
यह भी पढ़ेंः विजेंदर सिंह ने 'आप' में शामिल होने की हवा को तस्वीर शेयर कर लगाया 'STOP'
इसके साथ ही उन्होंने इस ट्वीट को लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी यादव, मिसा भारती और कांग्रेस नेता चिरणजीव को टैग किया है. चिरणजीव कांग्रेस विधायक और लालू परिवार के दामाद लगते हैं. वह हरियाणा के रेवाड़ी से विधायक है और उनकी शादी तेज प्रताप की बहन अनुष्का से शादी हुई है.
यह भी पढ़ेंः गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में BJP ने हासिल की बड़ी जीत, AAP का खुला खाता
आपको बता दें, आरजेडी के युवा महानगर इकाई के अध्यक्ष रामराज ने तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. रामराज ने आरोप लगाया है कि तेज प्रताप यादव ने राबड़ी देवी के आवास पर उनसे मारपीट की. उन्होंने इसकी शिकायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से की थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
रामराज के इस आरोप के बाद आरजेडी के अंदर हंगामा मच गया. वहीं, इसके बाद ही तेज प्रताप यादव ने भी अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा है कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में वह पिता से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप देंगे.
यह भी पढ़ेंः पंजाब में नौकरी, PSPCL असिस्टेंट लाइनमैन के 1690 पदों पर निकाली भर्ती