. New Delhi, Delhi, India
क्यों आता है बार-बार एक ही सपना? कारण हैरान करने वाले हैं
जानें सपनों से जुड़ी खास बातें. (फोटो साभार: unsplash)
इंसान अपनी थकावट मिटाने के लिए एक अच्छी नींद चाहता है और नींद में सपना आना आम बात होती है. यह बात तो हम सभी जानते हैं कि नींद में सपने सबको आते हैं. कई लोगों को सपने याद नहीं रहते, तो कई लोग सपने में कुछ डरावना देख लेते हैं. कुछ सपने देखकर लोग विचलित से हो जाते हैं कि आखिर इनका मतलब क्या था. स्वप्न शास्त्र में हर सपने का अलग-अलग मतलब होता है. कई लोगों को तो एक ही तरह का सपना बार-बार आता है.
एक ही सपना बार-बार आने का मतलब
एक सपना बार-बार आना किसी खास सकेंत का इशारा करता है. कई लोगों को कई हफ्तो तक एक ही तरह का सपना बार-बार आता है. वहीं कुछ लोगों को सालों से एक ही सपना बार-बार आता है. इसके अलग-अलग कारण हैं-
यह भी पढ़ें: नहाने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे आर्थिक रूप से कमजोर
पितृ देते हैं ऐसे संकेत
बार-बार एक ही सपना आने का एक कारण पितृ भी होते हैं. ऐसा जरूरी नहीं है कि सपने में पूर्वज को देखना अशुभ होता है. पितरों को गोड एंजल भी माना जाता है. वह सपने में आकर कई बार हमें संकेत देना चाहते हैं. कई बार किसी परेशानी से बचने के लिए पितृ आपको संकेत देते हैं. मान्यता है कि वह आपको मुसीबतों से बचाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: मछलियों को आटे की गोलियां क्यों खिलाते हैं लोग? वजह जानेंगे तो आप भी शुरू कर देंगे
बार-बार पानी दिखना
शास्त्रों के अनुसार बार-बार पानी का सपना देखने का अर्थ है कि आपका चंद्रमा वीक है. आप काफी इमोशनल दौर से गुजर रहे हैं. इसके अलावा अगर आप सपने में बारिश या फिर बाड़ देखते हैं तो यह अशुभ होता है. वहीं बहती हुई नदी देखना शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: बिछिया पहनते समय न करें ये गलतियां, पति के जीवन में छा जाएगा अंधेरा
सपने में सांप आना
अगर आप अपने सपने में ज्यादातर सांप को देखते हैं, तो इसका कारण काल सर्प दोष भी हो सकता है. काल सर्प दोष की वजह से भी बुरे सपने आते हैं. इस तरह के सपनों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: वास्तु के ये उपाय अपनाकर Exam के दौरान तनाव को करें दूर, पढ़ाई में लगेगा मन
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)