'Dhaakad' को ओटीटी पर आने के लिए क्यों करना पड़ रहा संघर्ष?
एक्ट्रेस कंगना रनौत. (फोटो साभार: PTI)
- कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ को 8वें दिन सिर्फ 20 दर्शक मिले.
- फिल्म धाकड़ का हाल बहुत ही बुरा हो रहा है जो फ्लॉप हो रही है.
- इस फिल्म को ओटीटी पर आने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ का फ्लॉप होने का दौर जारी है. फिल्म देखने गिनती के लोग जा रहे हैं जो फिल्म मेकर्स के लिए बड़ा झटका है. दर्शकों और क्रिटिक्स को फिल्म में ऐसा कुछ नहीं लगा जिससे लोग बंध सकें. 20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने मुश्किल से 5-6 करोड़ ही जमा कर पाए हैं जो बजट का आधा भी नहीं है. ऐसे में फिल्म धाकड़ को ओटीटी पर आने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: महाफ्लॉप हुई कंगना रनौत की 'धाकड़', 8वें दिन सिर्फ 20 लोगों ने खरीदा टिकट
ओटीटी पर भी फ्लॉप हो रही है 'धाकड़'
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धाकड़ की कमाई को देखते हुए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने में मुश्किल हो रही है. फिल्म धाकड़ के ओटीटी राइट्स खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा है और फिल्म के कई शोज सिनेमाघरों ने भी लेने से इंकार कर दिए हैं. ओटीटी पर जब तक फिल्म के राइट्स नहीं बिकेंगे तब तक इसे ओटीटी के किसी भी प्लेटफॉर्म पर लाया नहीं जा सकता है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माताओं को ओटीटी और सेटेलाइट से बहुत मुनाफा नहीं होना है. निर्माता ओटीटी जायंट्स को फिल्म बेचने के लिए संघर्ष में लगे हुए हैं लेकिन बात अभी भी बन नहीं रही है.
बता दें, फिल्म धाकड़ को 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था लेकिन दो दिन बाद 200-300 स्क्रीन्स से फिल्म हटा दी गई, क्योंकि फिल्म ने पहले दिन मुश्किल से 1 करोड़ का बिजनेस किया था. तीसरे दिन 50 लाख रुपये का बिजनेस किया और 8वें दिन मुश्किल से 20 लोगों ने ही टिकट्स खरीदे. वहीं इसके मुकाबले में फिल्म भूल भुलैया 100 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए बिल्कुल तैयार है.
फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है जबकि इसे जी स्टूडयोज सहित कई अलग-अलग प्रोडक्शन कंपनियों ने डिस्ट्रीब्यूट किया है. फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता मुख्य किरदार हैं.
यह भी पढ़ें: धाकड़ पहली नहीं, कई फिल्म मेकर्स के पैसे डुबा चुकी हैं कंगना रनौत