. New Delhi, Delhi, India
11 May को क्यों मनाया जाता है National Technology Day? इतिहास, महत्व जानें
नेशनल टेक्नोलॉजी डे (फोटो साभार: unsplash)
भारत में आज यानि 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे (National Technology Day) को वैज्ञानिक उपलब्धियों को मनाने के लिए मनाया जाता है. मेहनती वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, शिक्षकों और विज्ञान एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शामिल अन्य सभी बुद्धिजीवियों के सभी कार्यों को सम्मान करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल टेक्नोलॉजी डे (National Technology Day) पहली बार 11 मई, 1999 को मनाया गया था, जिसका प्रमुख फोकस वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों का स्मरण करना है.
क्या है नेशनल टेक्नोलॉजी डे की थीम?
नेशनल टेक्नोलॉजी डे मेहनती वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, शिक्षकों और विज्ञान एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शामिल अन्य सभी बुद्धिजीवियों के सभी कार्यों को सम्मान करता है. हर साल इसकी थीम बदली जाती है, इस साल की थीम "सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी में इंटिग्रेटेड अप्रोच" है.
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के करीब 20 हजार मामले, देखें ताजा COVID अपडेट
क्या है National Technology Day का इतिहास?
भारत साल 1998 के पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट (Pokhran nuclear tests) की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए 11 मई के दिन नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाता है. पोखरण परमाणु परीक्षण (Pokhran nuclear tests) भारतीय सेना के पोखरण टेस्ट रेंज में देश में किए गए पांच विस्फोटों की एक सीरीज थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 11 मई को देश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि के दिन के रूप में घोषित किया था और 1999 में पहली बार नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया गया था. तब से, टेक्नोलॉजी डेवपलमेंट बोर्ड वैज्ञानिकों को सम्मान दे रहा है.
यह भी पढ़ें: 20 लाख की पगार में अर्जुन तेंदुलकर से खाना बनवा रही मुंबई इंडियंस! देखें
इसलिए भी बढ़ जाता है नेशनल टेक्नॉलजी डे का महत्व
नेशनल टेक्नॉलजी डे (National Technology day) का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि 11 मई को ही डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. त्रिशूल शॉर्ट रेंज की मारक क्षमता वाली मिसाइल है, जो अपने लक्ष्य पर तेजी से हमला करती है.
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव कब तक फिट हो जाएंगे पता चल गया