. New Delhi, Delhi, India
क्यों है रणबीर कपूरा का लकी नंबर 8? एक्टर ने कर दिया बड़ा खुलासा
रणबीर कपूर. (फोटो साभार: instagram/fanpage@ranbir_kapoooor)
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को नंबर 8 से कितना लगाव है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. रणबीर हमेशा नंबर 8 को अपने पास रखते हैं. लेकिन एक्टर के सभी फैंस हमेशा ये जानने को बेताब रहते हैं कि आखिर रणबीर को नंबर से इतना प्यार क्यों है? लेकिन अब रणबीर कपूर ने खुद ही इस राज का खुलासा करते हुए बता दिया है कि आखिर वो नंबर 8 को अपने लिए लकी क्यों मानते हैं. तो चलिए जानते हैं.
क्यों है रणबीर का 8 नंबर लकी
शनिवार को रणबीर कपूर समेत बॉलीवुड के कई एक्टर्स 'ऑल स्टार फुटबॉल मैच' में हिस्सा लेने के लिए दुबई रवाना हुए. अब दुबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें नंबर 8 से इतना लगाव क्यों है.
यह भी पढ़ें: Mother's Day 2022: इस साल मदर्स डे पर करें ये खास काम, मां के चेहरे पर आएगी खुशी
रणबीर की फुटबॉल जर्सी का नंबर भी 8 ही है. रणबीर ने नंबर 8 के बारे में बात करते हुए कहा- मुझे नंबर 8 से अजीब सी फेसिनेशन है, क्योंकि इसी दिन 8 जुलाई को मेरी मां का बर्थडे भी होता है. इसके अलावा नंबर 8 जिस तरह से दिखता है. ये इनफिनिटी को दर्शाता है. इसलिए मैं हमेशा नंबर 8 पहनता हूं.
यह भी पढ़ें: Lock Upp: मुनव्वर फारूकी बने लॉक अप के विजेता, मजेदार रहा ग्रैंड फिनाले
आलिया के वेडिंग लुक में भी था 8 नंबर
नंबर 8 रणबीर कपूर का लकी नंबर है. यही वजह है कि उनकी शादी में भी हर चीज नंबर 8 से कनेक्टेड थी. शादी में आलिया के मंगलसूत्र से लेकर कलीरों तक, हर चीज में नंबर 8 छाया रहा था. रणबीर के लिए आलिया ने अपने वेडिंग लुक में खासतौर पर नंबर को शामिल किया था.
यह भी पढ़ें: Lock Upp के विनर बने मुनव्वर फारुखी, 20 लाख के साथ क्या-क्या मिला?