राहुल गांधी के नेपाल वाले वीडियो पर इतना हंगामा क्यों?
Photo: Viral video
वैसे यह राहुल गांधी का अधिकार है कि वे मंदिर, मस्जिद, बाग-बगीचा, चिड़ियाघर, बीच, लाइब्रेरी जहां अच्छा लगे, वहां जाएं। यूं भी जब किसी रिश्तेदार, दोस्त या परिचित की शादी में जाते हैं तो यह तय करने का अधिकार हमें नहीं होता कि वह किस जगह आयोजन करेगा, वहां कौन लोग आएंगे और कैसी रोशनी होगी।
.. राजीव शर्मा ..
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वे नेपाल के एक नाइट क्लब में गए थे। मैंने वह वीडियो देखा है। साथ ही सत्ता पक्ष एवं कांग्रेस नेताओं के बयान भी पढ़े।
सबसे पहले तो यह स्पष्ट कर दूं कि मैं राहुल गांधी का प्रशंसक या समर्थक नहीं हूं। उनका वीडियो सार्वजनिक बहस का विषय बना हुआ है, इसलिए मेरी ओर से एक संक्षिप्त टिप्पणी करूंगा।
कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि राहुल गांधी एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। वायरल वीडियो में म्यूजिक सुनाई दे रहा है और राहुल एक महिला से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।
ज़रूर पढ़ें: एक कक्षा, एक शिक्षक से पढ़कर कोई व्यक्ति जज तो कोई चोर क्यों बनता है?
वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है जिससे यह जाहिर होता हो कि राहुल गांधी कोई अशोभनीय हरकत कर रहे हैं, जिसके आधार पर उनकी निंदा होनी चाहिए। वे एक मेहमान की तरह वहां मौजूद नज़र आते हैं। आसपास अन्य लोग हैं।
वैसे यह राहुल गांधी का अधिकार है कि वे मंदिर, मस्जिद, बाग-बगीचा, चिड़ियाघर, बीच, लाइब्रेरी जहां अच्छा लगे, वहां जाएं। यूं भी जब किसी रिश्तेदार, दोस्त या परिचित की शादी में जाते हैं तो यह तय करने का अधिकार हमें नहीं होता कि वह किस जगह आयोजन करेगा, वहां कौन लोग आएंगे और कैसी रोशनी होगी। यह संबंधित परिवार तय करता है। कई बार ऐसा होता है कि मना नहीं कर सकते, जाना पड़ता है।
ज़रूर पढ़ें: क्या हम विदेशी साजिशों के कारण ज्ञान-विज्ञान में पिछड़ गए?
जहां तक राहुल गांधी के नेपाल जाने और उनका मज़ाक उड़ाए जाने का सवाल है तो इसमें दो बातें हैं:
1. राहुल न तो प्रधानमंत्री हैं, न मुख्यमंत्री, न पार्टी अध्यक्ष। वे एक लोकसभा सदस्य हैं। इसलिए उनका किसी पड़ोसी देश जाकर कुछ समय के लिए शादी में शामिल होना राष्ट्रीय समस्या नहीं है।
2. लोग मज़ाक उड़ाएंगे, हर स्थिति में उड़ाएंगे। अगर राहुल इस शादी में न जाते और बाद में कहीं बात सामने आती तो लोगों को यह कहने का बहाना मिलता कि 'भैया, ये तो युवराज हैं। ये छोटे-मोटे लोगों की शादियों में क्यों जाने लगे!'
मज़ाक हर नेता का बनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बनता है। इसलिए उन्हें इसकी आदत हो जाती है और कोई फर्क नहीं पड़ता।
अलबत्ता मैं राहुल गांधी को यह सलाह ज़रूर दूंगा कि अगली बार जब कोई ब्याह-शादी हो तो मालूम कर लें कि बारात कहां रुकेगी। अगर नाइट क्लब जैसा माहौल हो तो खुद न जाएं, बल्कि किसी के हाथ कन्यादान की राशि भिजवा दें। प्लेन के सफर और नागिन डांस के लिए बहुत लोग तैयार हो जाएंगे।
मेरे YouTube चैनल को Subscribe कीजिए
(अच्छी बातें पढ़ने के लिए इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाइए और मुझे फॉलो कीजिए)
मेरे साथ फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
#Politics #RahulGandhi #RahulGandhiVideo #RahulGandhiNepal #RahulGandhiKathmandu #RahulGandhiPartyVideo