. New Delhi, Delhi, India
इस फोटो में किस बच्ची के साथ हैं विराट कोहली? कहीं ये
विराट कोहली और हिनाया. (फोटो साभार: Instagram/ViratKohli)
केपटाउन में चल रहे भारत और द.अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे (IND vs SA 3rd ODI) में वामिका (Vamika) की पहली झलक देखने को मिली. विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका की ये पहली तस्वीर है जब वामिका पूरी 1 साल की हो गई हैं. कुछ साल पहले विराट कोहली ने एक तस्वीर शेयर की थी और लोगों ने इस तस्वीर में विराट की गोद में दिखाई गई बच्ची को ही वामिका (Vamika) समझ रहे थे लेकिन असल में ये कौन हैं इनके बारे में चलिए बताते हैं.
यह भी पढ़ें: डिट्टो विराट जैसी दिखती हैं Vamika, ये तस्वीर देखकर आप भी मान जाएंगे हमारी बात
विराट कोहली की गोद में कौन है?
विराट कोहली की गोद में जो बच्ची आपको नजर आ रही है वह हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh) और गीता बसरा (Geeta Basra) की बेटी हिनाया (Hinaya) है. साल 2017 में विराट कोहली ने यह तस्वीर शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'बच्ची हिनाया मेरी दाढ़ी में कुछ खोज रही है और मैं सोच रहा हूं कि कोई इतना क्यूट और खूबसूरत कैसे लग सकता है. कितनी अच्छी दुआ पूरी हुई है हरभजन सिंह और गीता बसरा की. भगवान आपको ब्लैस करें.'
11 जनवरी, 2021 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बेटी वामिका का जन्म हुआ था. उसके बाद से विराट-अनुष्का ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया से बचाकर रखी. मगर उसी बीच विराट कोहली की ये तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें लोगों ने हिनाया को वामिका समझ लिया था. मगर अब एक मैच के दौरान वामिका की तस्वीर सामने आ गई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: Video: अनुष्का-विराट की बेटी Vamika की पहली झलक देखें, मां की गोद में खिलखिलाती नजर आईं
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने इजिप्टियन फैन को भेजा खास तोहफा, जिसने की थी मुश्किल में फंसी भारतीय की मदद