. New Delhi, Delhi, India
Junior Hockey World Cup में टूटा वर्ल्ड चैंपियन भारत का सपना, सेमीफाइनल में जर्मनी से मिली हार
सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 2-4 से हार गया भारत( फोटो: Hockey India)
भारतीय जूनियर हॉकी टीम शुक्रवार को जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जर्मनी से हार गई. इस हार के साथ ही दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है. सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 2-4 से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने 2016 में लखनऊ में अपनी ही जमीन पर आयोजित जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में बेल्जियम को हराकर खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें: TET 2021 के लिए 14 दिसंबर से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा मार्च में हो सकती है
जर्मन टीम का सामना फाइनल में अर्जेंटीना से होगा. वहीं भारतीय टीम तीसरे स्थान के लिए फ्रांस का सामना करेगी, जिसे पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में हराया. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में जर्मनी ने शुरुआत से ही भारतीय टीम के ऊपर दबाव बना लिया था. पहले क्वार्टर में ही जर्मनी के लिए एरिक क्लेनलिन ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. यह जर्मनी का मैच में दूसरा पेनाल्टी कार्नर था. मैच के 21वें मिनट में जर्मनी ने अपनी बढ़त बढ़ा ली. लगातार हो रहे जर्मन अटैक से भारतीय गोल के पास अफरा-तफरी मची और इसका फायदा उठाते हुए फिलिप होल्जमुलर ने गेंद को गोल में डाल दिया.
ये भी पढ़ें: Imran Khan की हुई इंटरनेशनल बेइज्जति, सर्बिया दूतावास के वीडियो से पाकिस्तान हुआ बेपर्दा
भारतीय हॉकी टीम ने चौथे क्वार्टर में भी आक्रामक खेल दिखाया. लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो सकी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कई प्रयास किए पर गोल करने में कामयाब नहीं हो सके. मैच के आखिरी मिनट में बॉबी सिंह धामी ने गोल कर सिर्फ हार के अंतर को कम किया. भारतीय टीम को 2-4 से हार कर मैदान से बाहर आना पड़ा. अब खिताब के लिए जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला होगा. वहीं भारतीय टीम तीसरे स्थान के लिए फ्रांस का सामना करेगी, जिसे पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में हराया.