. Mumbai, Maharashtra, India
शहनाज गिल के साथ यश मुखाटे ने गाया 'Boring Day' देखते-देखते Video हो गया वायरल
एक्ट्रेस शहनाज गिल. (फोटो साभार: Instagram/ShehnaazGill)
- यश मुखाटे ने एक बार फिर शहनाज गिल के डायलॉग पर वीडियो बनाया है.
- इस वीडियो में यश का साथ शहनाज गिल ने दिया है.
- फैंस शहनाज के इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
पॉपुलर पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल अब धीरे-धीरे अपने फॉर्म में लौट रही हैं. डायलॉग्स से बेहतरीन गाना बनाने वाले क्रिएटर यश मुखाटे ने शहनाज गिल के एक और डायलॉग को म्यूजिक दिया है. शहनाज के फैंस उनका चुलबुला अंदाज देखने के लिए बेताब थे और इस गाने में आपको वो दिखेगा. इस गाने में शहनाज ने अपनी आवाज भी दी है और यश मुखाटे का म्यूजिक लोगों को एक बार फिर पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए शहनाज और यश दोनों ने इसकी जानकारी दी है. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें; ऑस्कर जीतने की दौड़ में शामिल है सूर्या की फिल्म 'जय भीम', इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें
यश मुखाटे का शहनाज गिल का अनोखा अंदाज
यश मुखाटे ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बोरिंग डे, शहनाज गिल के साथ एक और मजेदार वीडियो.'
इस वीडियो को 20 जनवरी को शेयर किया गया था और अभी तक इसे लगभग 10 लाख लोगों ने देख लिया है. इस गाने को जमकर फैंस का रिएक्शन मिल रहा है. बिग बॉस के घर के एक सीन में शहनाज कहती हैं कि सच अब बोरिंग डे, सचा बोरिंग पीपल. इसपर यश मुखाटे ने म्यूजिक के साथ एक वीडियो बना दिया है. वीडियो के बीच में आप यश के साथ शहनाज गिल को भी देखेंगे.
यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput की बहन ने भाई की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर किया वीडियो, बोलीं- तुम्हारा हर सपना पूरा होगा
गौरतलब है कि इसी शो में जब शहनाज गिल ने बोला था कि क्या करूं मैं मर जाऊं तो उस डायलॉग को भी यश ने वीडियो बनाया था और शहनाज को उसके बाद खूब लोकप्रियता मिली थी. बड़े-बडे़ सेलिब्रिटीज ने इस गाने पर रिमिक्स बनाया था.
बता दें, यश मुखाटे एक म्यूजिक कंपोजर हैं जिन्होंने रसोड़े में कौन था डायलॉग पर रैप सॉन्ग बनाया था और फेमस हुए थे. इसके बाद उन्होंने शहनाज गिल सहित कई सेलिब्रिटीज के फेमस डायलॉग पर रैप सॉन्ग बनाया और वे गाने लोग बहुत पसंद करते हैं. ये रैप सॉन्ग कुछ मजाकिया अंदाज में होते हैं.
यह भी पढ़ें: SSR Birth Anniversary: जब बोले थे सुशांत- काम नहीं मिला तो फिल्म सिटी में कैंटीन खोल लूंगा