. New Delhi, Delhi, India
Paytm से बुक करने पर पहला गैस सिलेंडर मिल रहा बिल्कुल मुफ्त! जानिए कैसे उठाएं लाभ
गैस सिलेंडर बुकिंग वालों के लिए पेटीएम लाया शानदार ऑफर. (फोटो साभार: PTI)
समय के साथ-साथ लोगों के जीवन में भी कई बड़े बदलाव आए हैं. पहले के समय में गैस की बुकिंग कराना बहुत कठिन कार्य होता था. लोगों को गैस एजेंसी के बाहर खड़े होकर घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब लोग घर बैठे आसानी से गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) जरिए गैस बुकिंग की सुविधा देती है. बता दें कि पेटीएम (Paytm) भी ग्राहकों को गैस सिलेंडर बुकिंग की सुविधा देता है.
यह भी पढ़ेंः श्रीलंका में फिर इमरजेंसी का ऐलान, एक महीने में दूसरी बार बिगड़े हालात
पेटीएम (Paytm) अपने ग्राहकों को फ्री में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की बुकिंग करने की सुविधा देता है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. पेटीएम अपने ग्राहकों को फ्री में गैस सिलेंडर की बुकिंग का लाभ देता है. आपको बुकिंग के लिए एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.
बता दें कि आपको पेटीएम (Paytm) के माध्यम से फ्री में गैस बुकिंग (Gas Booking) का लाभ उठाने के लिए एक शर्त पूरी करनी पड़ेगी. अगर आप ऐप के माध्यम से पहली बार गैस की बुकिंग करा रहे हैं तो ऐसे में आपको पहला गैस सिलेंडर बिल्कुल फ्री मिलेगा. फ्री के गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए आपको केवल FREECYLINDER के प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः तेजिंदर बग्गा को लेकर कुरुक्षेत्र में लिखी गई नई 'महाभारत'!
आपकी जानकारी के लिए बता दें फ्री गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की सुविधा आपको इंडेन, भारत गैस और एचपी तीनों ही कंपनी की गैस बुकिंग पर मिलेगी, लेकिन ध्यान रहे कि ये ऑफर सिर्फ पहली बुकिंग के लिए ही सीमित है.
जब भी आप पहली गैस सिलेंडर की बुकिंग करें तो डिटेल्स में FREECYLINDER प्रोमो कोड लगाना न भूलें. इस कोड के माध्यम से कंपनी आपको हजार रुपये तक का कैशबैक दे सकती है.
यह भी पढ़ेंः रजनीकांत के इस हमशक्ल को देखकर आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज, देखें वायरल वीडियो
पेटीएम (Paytm) पर एक और बहुत शानदार सर्विस है. अगर आप पेटीएम के द्वारा गैस बुकिंग कर रहे हैं तो आप पेटीएम नाउ एंड पे लेटर सर्विस का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत आप गैस सिलेंडर की पेमेंट एक महीने बाद भी कर सकते हैं.
पेटीएम (Paytm) पर गैस बुकिंग (Gas Booking) करने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप खोलना होगा. इसके बाद आपको Cylinder Booking ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा. अब आप अपनी गैस कंपनी का चुनाव करें. इसके बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को फिल करें और प्रोमो कोड अप्लाई करें. इसके बाद आपका गैस सिलेंडर आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Asian Games 2022 स्थगित हुए, China में कोरोना का कहर बना वजह