Major Trailer देख होंगे इमोशनल, संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी पर बनी है फिल्म
एक्टर अदिवी शेष. (फोटो साभार: Instagram/Adivishesh)
- शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को समर्पित है फिल्म मेजर.
- आने वाली बायोग्राफिकल पर आधारित है फिल्म मेजर.
- फिल्म में मेजर का किरदार एक्टर अदिवी शेष ने निभाया है
साल 2008 में मुंबई पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक था 26/11 हमला जिसमें कई पुलिस कॉन्सेटबल और इंडियन आर्मी के जवान शहीद हुए थे. उनमें से एक थे मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Sandeep Unnikrishnan) जिन्होंने आखिरी सांस तक लड़ाई की और अंत में शहीद हो गए. मेजर संदीप के जीवन पर आधारित ही फिल्म है मेजर, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार एक्टर अदिवी शेष ने निभाया है. मेजर ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इमोशनल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Aamir Khan सालों बाद पहली पत्नी संग आए नजर, लोग बोले-अब हुई फैमिली कंप्लीट
Major Trailer देख होंगे इमोशनल
फिल्म के विषय का सम्मान करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने इस ट्रेलर को अपने-अपने वॉल पर शेयर किया है. मगर खासतौर पर इसे सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
3 जून को रिलीज होने वाली फिल्म मेजर को तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को सलमान खान, महेश बाबू जैसे कई सितारों ने शेयर किया है. फिल्म में साल 2008 के मुंबई हमलों के बहादुर मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी है जिसे अब आप पर्दे पर देखेंगे और कुछ इनकही बातें भी जानेंगे. फिल्म में अदिवी शेष के अलावा साई मांजरेकर, सोभिता धूलिपाला और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर आपको इमोशनल कर सकता है और जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो धमाल मचा देगी.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी की झलक, बोलीं-फाइनली घर आई हमारी परी
बता दें, करीब 13 साल पहले 26 नवंबर, 2008 को लश्कर-ए-तैयबा की ट्रेनिंग में ट्रेंड आतंकवादियों ने मुंबई के कुछ बड़े हिस्सों पर हमला कर दिया था. इसमें कई बेगुनाहों की जान गई थी तो कई ने अपने परिवार के अहम व्यक्ति को खोया. मुंबई हमलों में करीब 160 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर थी और मुंबई के साथ पूरा देश सहम गया था. मगर देश के कुछ जांबाज सैनिकों और मुंबई पुलिस के सहयोग से सभी को मार गिराया गया.
यह भी पढ़ें: Kajal Aggarwal ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की, लिखा दिल छू जाने वाला पोस्ट